सभी ज़रूरी वस्तुओं की सप्लाई निरंतर जारी रखने का आदेश

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कोविड-19 के चलते राज्यभर में लगाए कर्फ्यू दौरान लोगों के घरों तक ज़रूरी वस्तुएं व सेवाओं की सप्लाई निर्विघ्न जारी रखने के लिए रविवार को संबंधित विभागों को सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है ताकि जो किसी को भी किसी दिक्कत व मुश्किल का सामना न करना पड़े। यह प्रगटावा करते मुख्यमंत्री दफ्तर के प्रवक्ता ने बताया कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के निर्देशों पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ने इन आदेशों की सख्ती से पालना को यकीनी बनाने के लिए प्रबंधकीय सचिवों, विभागों के मुखिया, डिवीज़नल कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों, रेंज के आई.जी./ डी.आई.जी., एस.एस.पी. आदि को विस्तारपूर्वक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए  हैं। इन दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि ज़रूरी वस्तुओं व सेवाओं की ज़रूरी व निरंतर सप्लाई को यकीनी बनाने के लिए परचून, थोक, मंडी वेयरहाऊस व निर्माण आदि को सिर्फ होम डिलीवरी के लिए खोला जाएगा। पूरे पंजाब व और राज्यों में राजस्व की निरंतर आवाजाई को यकीनी बनाने, सभी वेयरहाऊस, गोदामों, कोल्ड स्टोरों, कंट्रोलड वातावरण स्टोरों व ट्रकों, टैम्पुओं सहित सामान दिया सभी गाड़ियों को हर समय चलाने की आज्ञा होगी। प्रवक्ता ने बताया कि चाहे सभी संस्थान जिनको खुले/कार्यशील रहने की आज्ञा होगी परंतु यह सब संस्थान कोविड-19 के फैलने को रोकने के लिए सामाजिक दूरी सहित सभी एहतियात व सावधानी उपायों के संबंध में स्वास्थ्य व परिवार भलाई विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का सख्ती से पालना करेंगे।