प्राइवेट सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा सरकारी अस्पतालों में ह्यूमनॉयड रोबोट किए गए दान 

तमिलनाडु, 30 मार्च - तमिलनाडु में त्रिची की एक प्राइवेट सॉफ्टवेयर कंपनी ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों तक दवाइयां पहुंचाने के लिए ह्यूमनॉयड रोबोट दान किए। ये ह्यूमनॉइड रोबोट कोरोना वायरस आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को दवाई देने का काम किया करेंगे। वर्तमान में 4 रोबोट उपयोग के लिए तैयार हैं। अस्पताल के डीन-"जिला प्रशासन के अनुमति देने के बाद ही इनका इस्तेमाल किया जाएगा"।