समुद्री बंदरगाहों पर सामान के आयात-निर्यात को चालू करने का फैसला

लुधियाना, 30 मार्च (पुनीत बावा): डायरैक्टर जनरल आफ शीपिंग द्वारा समुद्री बंदरगाह पर सामान के आयात-निर्यात को निर्विघ्न चलाकर देश में उत्पादाें की सप्लाई कड़ी को जोड़कर रखना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह विभाग द्वारा आदेश नम्बर 403/2020 डीएम 1 ए. के तहत कोविड-19 के कारण मुकम्मल तालाबंदी के चलते शुष्क बंदरगाह व समुद्री बंदरगाह पर माल का आयात-निर्यात रुक गया था परंतु अब सरकार द्वारा आदेश नम्बर 40-3/ 2020 डीएम 1 तिथि 25 मार्च 2020 के तहत समुद्री बंदरगाहों व इससे संबंधित संस्थाओं को खोल दिया गया है। देर सायं तालाबंदी के कारण चाहे देश में ज़रूरी वस्तुओं की सप्लाई पहले ही चालू की गई थी पर अब देश की समुद्री बंदरगाहों पर आने वाले उत्पादों की निर्विघ्न सप्लाई के लिए समुद्री बंदरगाहों को चालू किया गया है। तालाबंदी के कारण देश की कई कार्गो व कन्टेनरों कम्पनियाें ने कागज़ी कार्रवाई न होने के कारण व अन्य कारणों के कारण उत्पादों का आयात-निर्यात रोक दिया था। तालाबंदी के कारण कई कम्पनियों ने अपने हिस्से का जो कन्टेनर खर्च है, उसमें रियायत देने का भी फैसला किया है। सरकार व कार्गो कम्पनियों के सामूहिक प्रयासों से देश में वस्तुआें की सप्लाई शृंखला जो जोड़कर रखा जाएगा। शिपिंग कार्पोरेशन आफ इंडिया द्वारा अब देश की किसी भी समुद्री बंदरगाह पर 22 मार्च से 14 अप्रैल 2020 को होने वाले आयात-निर्यात के दौरान कन्टेनर खर्च से राहत देने का फैसला किया गया है।