कोरोना वायरस मामले में प्रवासी भारतीयों को बदनाम करना गहरी साज़िश : सिरसा

नई दिल्ली, 30 मार्च (जगतार सिंह): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कोरोना वायरस के नाम पर प्रवासी भारतीयों को बदनाम करने की बड़ी व गहरी साज़िश रची जा रही है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है। सिरसा ने कहा कि बेहद हैरानी वाली बात है कि विदेशों से लौटे प्रवासी पंजाबियों को कोरोना के प्रसार के लिए ज़िम्मेवार ठहराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रवासी भारतीयों को खलनायक के रूप में पेश किया जा रहा है और सारा दोष उनके ऊपर डाला जा रहा है कि महामारी के लिए प्रवासी भारतीय ज़िम्मेवार हैं। सिरसा ने कहा कि यह सब कुछ निर्धारित साज़िश के तहत किया जा रहा है ताकि प्रवासी भारतीयों को पंजाब से तोड़ा जा सके क्योंकि यही प्रवासी भारतीय ज़रूरत पड़ने पर पंजाब व पंजाबियों की आवाज़ बनते हैं। उन्होंने कहा कि 1984 में श्री दरबार साहिब पर हुए हमले दौरान व फिर सिख कत्लेआम के दौरान जब मीडिया सिख कत्लेआम बारे कुछ भी छापने से किनारा कर गया था, तो इन प्रवासी भारतीयों ने ही सिखों की आवाज़ बुलंद की थी, जिसके बदले यह प्रवासी भारतीय कई-कई वर्ष ब्लैक लिस्ट में भी रहे। सिरसा ने कहा कि प्रवासी भारतीयों पर आरोप लगाने से पहले पूरी जांच करनी चाहिए और सच्चाई समझनी चाहिए।