स्पेन-812, इटली-756, अमरीका 518 व ईरान में 117 और मरे

जेनेवा, 30 मार्च (वार्ता): विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में महामारी बन चुके कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसके संक्रमण से दुनिया भर में अब तक 34,512 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 723,962 लोग इससे संक्रमित हैं। विश्व के सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक देश अमरीका में यह बीमारी भयंकर रूप से फैल चुकी है। यहां पर एक दिन में 518 और लोगों की मौत हो गई है। यहां कोरोना वायरस से अब तक 2467 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि सबसे अधिक 140,886 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। अकेले न्यूयार्क में ही मृतकों का आंकड़ा 1 हज़ार से ज्यादा तक पहुंच चुका है। कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से सबसे अधिक मौतें हुई हैं, जहां 24 घंटों में 756 मौतें हुई हैं। मृतकों का आंकड़ा 10,779 पहुंच गया है जबकि 97,689 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81,470 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 3304 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना को लेकर सबसे गंभीर स्थिति इटली और स्पेन से सामने आई है। स्पेन में पिछले 24 घंटे में 812 और लोगों की जान चली गई। यहां पर मरने वालों की संख्या बढ़कर 7340 हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 85,195 हो गई है। इसके अलावा फ्रांस और ईरान में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। फ्रांस में अब तक 40,174 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 2,606 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में आज 117 और लोगों की मौत हो गई। इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2757 हो चुकी है जबकि 41495 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। कोरोना वायरस की चपेट में ब्रिटेन भी है जहां अब तक 19,522 लोग संक्रमित हुए हैं और 1,228 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सहित विश्व की कई अन्य बड़ी हस्तियां भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।