शिक्षा विभाग द्वारा चौथी कक्षा तक के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में परमोट करने का फैसला

चंडीगढ़ /हरसा छीना, 31 मार्च - (मान/कड़ियाल) - शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा कोरोनावायरस के चलते विद्यार्थियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए बंद किये सरकारी स्कूलों के प्री प्राथमिक कक्षा से लेकर चौथी कक्षा तक के विद्यार्थियों को आरटीई एक्ट के अनुसार अगली कक्षा  में परमोट करने का फैसला किया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में राज्य के समूह जिला शिक्षा अधिकारी को हिदायत की गई है कि बच्चों को अगली कक्षा में परमोट करके उनके मां-बाप को फोन पर सूचना देकर यकीनी बनाई जाये।