कर्फ्यू में अति आपातकालीन जीवन रक्षक सेवाएं निभा रहा है वेटरनरी यूनिवर्सिटी का "पशु चिकित्सालय"                

लुधियाना, 31 मार्च - (सुधीर अग्निहोत्री) - वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ पंजाब की औद्योगिक राजधानी लुधियाना में भी लॉकडाउन एवं कर्फ्यू की स्थिति में लोगों को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इसमें  मानव जाति के साथ-साथ पशुओं के जीवन रक्षक अधिकार के तहत पशुओं एवं पालतू जानवर के साथ किसी भी प्रकार की अति आपातकालीन (जीवन का खतरा) स्थिति में जानवर के जीवन को बचाने में लुधियाना स्थित गुरु अंगद देव वेटरनरी एवं एनिमल साइंसज यूनिवर्सिटी के पशु चिकित्सालय द्वारा जीवन रक्षक की भूमिका निभाई जा रही है।