अफगानिस्तान में हुए आतंकी हमले में मारे गए दो सिखों का सरकारी सम्मान से किया अंतिम संस्कार

लुधियाना, 31 मार्च (किशन बाली): अफगानिस्तान में हुए आतंकी हमले दौरान मारे गए 2 सिख व्यक्तियों का आज सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान में गत दिवस आतंकियों द्वारा गुरुद्वारा साहिब में हमला कर दिया गया था, जिसमें 27 के करीब सिख व्यक्ति मारे गए थे, इन मारे गए व्यक्तियों में से दो व्यक्ति लुधियाना शहर के रहने वाले थे। इन व्यक्तियाें में शंकर सिंह पुत्र मोती सिंह निवासी छावनी मोहल्ला व जीवन सिंह पुत्र रघवीर सिंह निवासी नानक नगर थे। यह दोनों आपस में नज़दीकी रिश्तेदार थे। मृतक शंकर सिंह के बेटे आकाश ने बताया के उसके पिता शंकर सिंह व मामा जीवन सिंह पिछले लम्बे समय से अफगानिस्तान में ही रह रहे थे। उन्होंने बताया कि उसके पिता शंकर सिंह अढ़ाई वर्ष पहले ही लुधियाना आए थे। आकाश ने बताया कि घर में उसकी माता तपी कौर, तीन बहनें व तीन भाई हैं। उन्होंने बताया कि घर में उनके पास अब कोई कमाई का स्रोत नहीं रह गया है। जीवन सिंह की पत्नी हरप्रीत कौर ने बताया कि उनका अफगानिस्तान में कपड़े का कारोबार था और पिछले 12 साल से वह वहीं थे और घर में खर्च के लिए पैसे भेज देते थे। उन्होंने बताया कि उनके पति ही कमाई का एकमात्र स्रोत थे। उनके चले जाने के कारण कमाई का कोई स्रोत नहीं रहा है। मृतक जीवन सिंह अपने पीछे विधवा दो बेटियां व एक लड़का छोड़ गए हैं। इन दोनों व्यक्तियों के पार्थिव शरीर गत दिवस लुधियाना पहुंचे थे। आज सुबह स्थानीय सलेमटाबरी स्थित श्मशानघाट में इन दोनों का सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस अवसर पर विधायक राकेश पांडे, गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह, अकाली नेता गुरदीप सिंह गोशा, एसीपी वरियाम सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।