मेरे हलके पूर्वी का कोई परिवार भूखा नहीं सोएगा : सिद्धू


अमृतसर, 31 मार्च (गगनदीप शर्मा) : पंजाब के कर्फ्यू लगने पर गरीब व दिहाड़ीदार मजदूरों को रोटी के लाले पड़ रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा उन लोगों तक राशन पहुंचाने के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। मगर बावजूद इसके कई परिवार ऐसे हैं जो कि अभी तक सरकारी राशन से वंचित हैं। उधर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर काफी दिनों से सवालिया निशान लगाए जा रहे थे कि पंजाबियत की बात करने वाले स. सिद्धू इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए घर से बाहर क्यों नहीं निकल रहे। आज  सिद्धू ने दाल मंडी में पहुंच कर बिना कुछ बोले उन तमाम लोगों को जवाब दे डाले। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत करते पूछा कि कितने लोगों की सूची तैयार की गई है। उसके बाद उन्होंने दुकानदार से बोला कि जितने की जरूरत है। उतना आर्डर तैयार किया जाए। सूत्रों के मुताबिक सिद्धू ने दुकानदार को 4000 राशन के पैकेट तैयार करने के लिए कहा है जिसमें आटा, दाल, चीनी तेल साबुन इत्यादि शामिल होंगे। उन्होंने मीडिया के सामने तो अपनी चुप्पी का सिलसिला जारी रखा मगर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए इतना जरूर बोल दिया कि उनके हलके का कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा।