शूगरफैड अपने गन्ना उत्पादकों को रियायती दरों पर मुहैया करायेगी चीनी : रंधावा

चंडीगढ़, 31 मार्च (अ.स):  कोविड-19 संकट और कर्फ्यू लगने के कारण पैदा हुये हालात के चलते पंजाब सरकार अपने गन्ना उत्पादक किसानों को एक राहत देते हुए रियायती दरों पर चीनी मुहैया करायेगी। सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने आज यहां बताया कि शूगरफैड ने राज्य की सभी नौ सहकारी चीनी मिलों को निर्देश दिए हैं कि गन्ना उत्पादकों को रियायती दर पर चीनी 2500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से तुरंत जारी की जाए। शूगरफैड के चेयरमैन अमरीक सिंह आलीवाल ने बताया कि सहकारिता मंत्री के निर्देशों पर राज्य में स्थित सभी सहकारी चीनी मिलें उन गन्ना उत्पादकों को इस रियायती दर पर चीनी दी जाएगी जो सम्बन्धित सहकारी चीनी मिल को गन्ने की सप्लाई करते हैं। सौ क्विंटल गन्ने की सप्लाई के बदले किसान को 20 किलो चीनी मुहैया करवाई जाए। उन्होंने कहा कि इस चीनी की कीमत गन्ना उत्पादकों की गन्ने के बदले बाकाया पड़ी अदायगियों में एडजस्ट कर दी जाए। शूगरफैड के एम.डी. पुनीत गोयल ने बताया कि सरकार के फैसले से किसानों को घरेलू प्रयोग के लिए बाज़ार की कीमतों से सस्ती दर पर चीनी मिलेगी तथा वे कटाई सीजन के दौरान काम में जुटने वाले प्रवासी मज़दूरों की भी मदद कर सकेंगे। शूगरफैड ने आज सभी जनरल मैनेजरों द्वारा इस फ़ैसले को लागू करने के लिए हिदायतें जारी हो गई हैं।