निज़ामुद्दीन समारोह से लौटे 10 लोगों ने मस्जिद में ली शरण 

बुढलाडा, 01अप्रैल - (स्वर्ण सिंह राही) - निज़ामुद्दीन (दिल्ली) के धार्मिक समारोह में शिरकत करके लौटे 10 मुसलमानों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच करने के उपरांत एकांतवास कर दिया है। जानकारी देते नोडल अफसर डॉ. अनीशपाल ने बताया कि दिल्ली के निज़ामुद्दीन में 15 मार्च तक हुए धार्मिक समारोह में शिरकत करके वापस छत्तीसगढ़ अपने घरों को लौट रहे पांच पुरुष और पांच मुसलमान महिलाएं बीती 19 मार्च को बुढलाडा में रुक गए थे जो यहां के वार्ड नंबर-4 में बनी मस्जिद में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि वहां से आने के बाद सभी का 14 दिनों का निर्धारित समय भी 2 अप्रैल को पूरा हो जायेगा। इसलिए यह खतरे से बाहर हैं परन्तु फिर भी सभी की आज मेडिकल जांच के उपरांत अभी और कुछ दिनों के लिए एकांतवास रहने के लिए हिदायत की गई है। उल्लेखनीय है कि इस धार्मिक समारोह में भारत के अलग-अलग राज्यों के इलावा दूसरे देशा के दो हजार के करीब लोगों ने हिस्सा लिया था जिनमें से बीते कल 7 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी और 24 अन्य पॉजिटिव होने की खबरों के कारण निज़ामुद्दीन केंद्र को सील कर दिया गया था।