सीबीएसई ने कोविड-19 के मद्देनज़र पहली से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए दिए निर्देश

जलालाबाद,01 अप्रैल - (जतिन्दर पाल सिंह) - देशभर में कोविड-19 के कारण लिए गए सुरक्षा नियमों की पालना करते हुए सीबीएसई ने पूरे देश में दसवीं और बारहवीं के कई पेपर रद्द कर दिए थे और इन पेपर को बाद में लेने के लिए कहा था। अब सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने प्रेस नोट जारी करते हुए पहली से बारहवीं कक्षा के पेपरों को लेकर स्कूलों और माता-पिता के लिए जानकारी दी है। कुछ स्कूलों में जहां परीक्षाएं नहीं हो सकी, उन्होंने स्कूलों को हिदायत दी है कि वह पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर सकते हैं। इसी तरह नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के पेपर कुछ स्कूलों में लिए नहीं जा सके थे, इस तरह के स्कूलों में छात्रों के स्कूल बेस असेसमेंट, जिस में प्रोजैक्ट वर्क, पीरियोडिक टेस्ट आदि शामिल हैं, को देखकर छात्रों को अगली कक्षा में कर दिया जाये।