माधोपुर में फंसे जम्मू-कश्मीर के तीन लोगों में कोरोना के लक्षण मिलने पर आइसोलेशन वार्ड में रखा

पठानकोट, 01अप्रैल - (संधू) - कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए पूरे देश में लॉकडाऊन किया गया है। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर राज्य के जिला पठानकोट पंजाब के माधोपुर के साथ लगती सीमा को पूरी तरह जम्मू-कशमीर पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर निवासी जो दूसरे राज्यों से पढ़ने, रोजगार या किसी अन्य काम के लिए गए हुए थे, वह माधोपुर में फंसे हुए हैं। जिनमें से आज जम्मू-कश्मीर के तीन लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण खांसी, बुखार, जुकाम और सांस लेने में समस्या आने पर सिविल अस्पताल में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इन तीनों व्यक्तियों के सैंपल लेकर कोरोना वायरस की जांच के लिए अमृतसर भेजे गए हैं। तीनों संदिग्ध व्यक्तियों को क्वारटाइन के लिए 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में भर्ती किया गया है हालांकि इस संबंधी किसी भी अधिकारी द्वारा अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई, परन्तु उक्त जानकारी सूत्रों के मुताबिक बिल्कुल सही है।