भाई लौंगोवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र  अफगानी सिखों को भारत लाएं, पुनर्वास हम करेंगे

संगरूर, 1 अप्रैल (सत्त्यम्/ नरेश गाबा): शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने प्रधान मंत्री श्री नरिन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अफगानस्तान के सिखों का मामला उठाया है। लिखे पत्र में कहा गया है कि अफगानिस्तान के आतंकवादियों द्वारा वहां के सिखों को दी धमकी को देखते भारत सरकार का फर्ज बनता है कि वहां की सरकार से राबता बनाकर वहां के सिखों को भारत लाया जाए। आज यहां बातचीत करते भाई लौंगोवाल ने कहा कि अगर अफगानस्तान के सिखों को भारत में लाया जाता है तो उनके फिर बसेवे के लिए शिरोमणि कमेटी तैयार है। उन्होंने पढ़े लिखे बच्चों को कमेटी में नौकरियां देने और पढ़ने बच्चों को कमेटी अधीन स्कूलों, कॉलेजें में निशुल्क शिक्षा देने का प्रबंध किया जाएगा। कोरोना वायरस के बारे में पुछे जाने पर भाई लौंगोवाल ने कहा कि गुरू राम दास अस्पताल अमितसर में इस समय 50 वैंटीलेटरों में 10 वैंटीलेटर कोरोना वायरस के संभावित मरीजों के लिए रखे हुए हैं और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ संबंधित अलग अलग घरों की सराओं में 1700 कमरे कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के एकांतवास के लिए तैयार है और जरूरत पड़ने पर 2 एम्बुलैंसें भी तैयार रखी गई है। इस सारे प्रबंधक का इंचार्ज डा. ऐ.पी. सिंह को लगाया गया है।