बिजली निगम ने अपने हाईड्रो प्लांटों के द्वारा 4939 एमयू का रिकार्ड वार्षिक उत्पादन किया : इंजी. सरां

पटियाला, 1अप्रैल (प्रगट सिंह) : बिजली निगम के चेयरमैन -कम -मैनेजिंग डायरेक्टर इंज. बलदेव सिंह सरां ने कहा कि पंजाब में हाईड्रो प्लांट की सभी इकाईयों ने पावर ग्रिड को ज़रूरत के अनुसार बिजली प्रदान करते हुए अपनी भरोसे योग्यता साबित की है और निगम की तरफ से की जाने वाली महँगी बिजली की ख़रीद में कटौती करके पैसे बचत करने में भी सहायता की है। इस वर्ष में डैम के अच्छे स्तर, बारिशों और अपने हाईड्रो प्लाटों के सर्वोत्तम कार्यशील होने सदका पंजाब राज पावर निगम लिमटिड ने वर्ष 2019 -20 में 4939 ऐमयू का रिकार्ड उत्पादन करते हुए अपने हाईड्रो प्लाटों के द्वारा बिजली निगम के गठन के बाद अब तक की सब से ऊंची रिकार्ड पैदावार 4936 मिलियन यूनिट (जो कि वर्ष 2011 -12 में प्राप्त की गई थी) को पार कर लिया है। पी.एस.पी.सी.एल. के अपने हाईड्रो प्लांटों ने वित्तीय वर्ष 2019 -20 में ना सिर्फ़ 4939 मिलियन यूनिट का बड़ा बिजली उत्पादन किया है बल्कि केंद्रीय बिजली अथॉरिटी द्वारा निर्धारित किये गए इस वर्ष के 3765 ऐमयू के लक्ष्य की अपेक्षा 31 प्रतिशत भाव 1174 ऐमयू का फ़ाल्तू ऊर्जा उत्पादन किया है। इस के इलावा 2019 -20 दौरान रणजीत सागर डैम, शाहपुर कंडी  ने इतिहास में किये गए अपने सालाना उत्पादन को पछाड़ते हुए 2099 ऐमयू का उत्पादन किया है। यू.बी.डी.सी., मलिकपुर ने भी अपने इतिहास का अब तक का 471 ऐमयू का दूसरा सब से बड़ा बिजली उत्पादन का रिकार्ड हासिल कर लिया है। इस के इलावा शानन पावर हाऊस, जोगिन्द्र नगर ने भी अपने पिछले 9वित्तीय वर्षों भाव 2011 -12 से 2019 -20 में इस वित्तीय वर्ष 2019 -20 दौरान अधिक से अधिक 565.65 मिलियन ईकाइर्ों (ऐमयूज़) का रिकार्ड उत्पादन किया है। 
इस मौके बिजली निगम के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरैक्टर इंज. सरां ने कहा कि 206 मेगावाट शाहपुर कंडी पावर प्राजैकट (एसकेपीपी) का काम भी बहुत बढ़िया ढंग के साथ चल रहा है और 2022 में इस प्राजैकट को चालू किया जाऐगा। एस.के.पी.पी. से 206 मेगावाट बिजली के उत्पादन होने के साथ-साथ यू.बी.डी.सी. मलिकपुर से होने वाले बिजली उत्पादन को भी बढ़ाने में मदद करेगा।