कम्पनियों को सीएसआर फंड प्रयोग करने की अनुमति दें

चंडीगढ़,  (अ.स.): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पंजाब में कम्पनियों को अपने कार्पोरेट सामाजिक ज़िम्मेदारी (सी.एस.आर.) के फंड इस्तेमाल की इजाज़त देने की अपील की है ताकि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 विरुद्ध किए जा रहे प्रयत्नों को और बल मिल सके। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज बताया कि राष्ट्रीय हित में कम्पनीज़ एक्ट-2013 में सी.एस.आर. की सूची में मुख्यमंत्री राहत फंड को शामिल करने के लिए वह कार्पोरेट मामलों बारे मंत्रलाय को निर्देश दें। मुख्यमंत्री ने लिखा था कि यह कदम कोविड-19 की महामारी की चुनौती से अधिक प्रभावी ढंग से निपटने के लिए राज्य सरकार के लिए बहुत सहायक सिद्ध होने के साथ-साथ राष्ट्रीय लॉकडाऊन के मद्देनज़र गरीब व ज़रूरतमंद नागरिकों व प्रवासी मज़दूरों को मैडीकल व अन्य सहायता हासिल हो सकेगी। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री को मानवतावादी संकट से निपटने व आफत की गंभीरता को समझते इस संबंध में फौरी फैसला लेने की अपील की। अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने बताया कि इन हालातों में पंजाब में कम्पनियां कोविड-19 विरुद्ध राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में योगदान पाने के लिए अपना सी.एस.आर. फंड इस्तेमाल की इजाज़त मांग रही है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ज़रूरी है क्योंकि देश पहले ही गंभीर व अनिश्चित आफत से जकड़ा हुआ है। एक सरकारी प्रवक्ता मुताबिक मुख्यमंत्री का मानना है कि मौजूदा स्थिति पूरी तरह उचित है जिस करके इससे निपटने के लिए उचित कदम उठाने की ज़रूरत है।