कोरोना से हुई 6 हफ्ते के बच्चे की मौत, बना दुनिया का सबसे कम उम्र का मरीज

वाशिंगटन, 02 अप्रैल - दुनिया के 180 देशों को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस की वजह से केवल छह हफ्ते के बच्चे की मौत हो गई है। जिससे हर कोई हौरान है क्योंकि माना जाता है कि वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित 60 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के लोग हो रहे हैं। हालांकि अमेरिका में वायरस की चपेट में आने से छह हफ्ते के बच्चे की जान चली गई है। इसकी जानकारी कनेक्टिकट के गवर्नर ने दी। उन्होंने बताया कि यह कोरोना से हुई सबसे कम उम्र की मौतों में से एक है।