कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आया आर्मी में तैनात डॉक्टर, आईसोलेशन में रखा

पठानकोट, 02 अप्रैल - (संधू) - आर्मी के अधिकारियो की ओर से आज सिविल अस्पताल पठानकोट में आर्मी में तैनात डॉक्टर के कोरोना वायरस की जांच संबंधी सैंपल देने के लिए लाया गया। हालांकि इस संबंधी किसी भी अधिकारी की ओर से कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक, आर्मी में तैनात डॉक्टर किसी अन्य राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आया था जिसके बाद आर्मी के अधिकारियो की ओर से उसे सैंपल देने के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। जब इस संबंधी सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. भूपिन्द्र सिंह से बात की गई तो उन्होने बताया कि आर्मी में तैनात डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आया था जिसके बाद आर्मी के अधिकारियो के कहने पर आर्मी में तैनात डॉक्टर के सैंपल लेकर अमृतसर भेजे गए है जिसकी रिपोर्ट दो दिनों के बााद आएगी। उन्होने बताया कि आर्मी में तैनात डॉक्टर में कोरोना वायरस से संबंधी कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे व आर्मी अधिकारियो की ओर से डॉक्टर को आर्मी अस्पताल में 14 दिनों के लिए आईसोलेट किया गया है।