सी.बी.एस.ई. ने परीक्षाओं को लेकर की घोषणा

चंडीगढ़, 2 अप्रैल (सुरजीत सिंह सत्ती) : सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) द्वारा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा देने वाले लाखों विद्यार्थियों के बाकी रहते विषयों की परीक्षा का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने समूचे देश में 10वीं कक्षा के 6 विषयों के अलावा तथा 12वीं के समूचे देश में 12 विषयोें एवं उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 11 विषयों के अलावा अन्य विषयों की परीक्षा लेने का फैसला लिया है। बाकी विषयों में विद्यार्थियों को अंक देने या असैस्मैंट के लिए बोर्ड शीघ्र ही स्कूल को हिदायतें जारी करेगा। इसके अलावा पहली से 8वीं तथा 9वीं के अलावा 11वीं के विद्यार्थियों को स्कूल आधारित असैस्मैंट , जिसमें प्रोजैक्ट वर्क, समय-समय पर लिए गए टैस्ट तथा टर्म परीक्षा के आधार पर अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का भी फैसला भी बोर्ड ने लिया है। 9वीं एवं 11वीं के जो विद्यार्थी मध्यम प्रक्रिया मुकम्मल नहीं कर सके, उन्हें ऑन लाइन या ऑफ लाइन टैस्टों के माध्यम से मौका देने के लिए स्कूलों को कहा गया है। इसके अलावा भारत के बाहरी 25 देशों में .बी.एस.ई. के साथ जुड़े स्कूलों के विद्यार्थियों की परीक्षाओं को न लेने का फैसला लिया गया है। बोर्ड का कहना है कि जहां सी.बी.एस.ई. के स्कूल हैं, उन देशों में कोरोना के कारण हालात ठीक नहीं है तथा वहां से उत्तरपुस्तिकाओं को मंगवाना भी संभव नहीं है। बोर्ड ने देश भर में मूल्यांकन केंद्रों में मूल्यांकन प्रक्रिया पुन: शुरू करने के लिए नई हिदायतें शीघ्र ही जारी करने की बात कही है। सी.बी.एस.ई. के सचिवत अनुराग त्रिपाठी ने सी.बी.एस.ई. के सभी संबंधित नोडल अधिकारियों को उक्त हिदायतें जारी करते हुए उक्त हिदायतों को स्कूलों तक पहुंचाने के लिए कहा है।