राज्य में सभी पशु अस्पताल व डिस्पैंसरियां खुली रहेंगी: बाजवा

चंडीगढ़, 2 अप्रैल:(अ.स) राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई स्थिति के चलते राज्य में पहले लॉकडाउन और अब कर्फ्यू लगाया गया है। परन्तु इस संकट की घड़ी में भी दूध लोगों की अहम ज़रूरत है, इसके अलावा मीट और अंडे भी लोगों के भोजन का अहम हिस्सा हैं, जिसको देखते हुए लोगों की सुविधा और पशु पालकों की मदद के लिए राज्य के सभी पशु अस्पताल और डिस्पैंसरियां खुली रखी गई हैं। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पशु पालन मंत्री स. तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने बताया कि चाहे कि पंजाब भी सारी दुनिया की तरह कोरोना वायरस के कारण बड़े ही मुश्किल दौर से गुज़र रहा है, परन्तु हमारे राज्य में कृषि के साथ-साथ लोगों द्वारा पशु पालन को सहायक धंधे के तौर पर बड़े स्तर पर अपनाया जाता है और यही लोग दूध का उत्पादन करने में अहम भूमिका निभाते हैं, जो ऐसे समय में भी अहम ज़रूरत है, पशु पालकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पशु पालन विभाग द्वारा राज्य भर में निरंतर सेवाएं निभाई जा रही हैं।