विश्व में 50 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत

पेरिस/मैड्रिड/अमृतसर, (एजैंसी/सुरिन्द्र कोछड़) : कोरोना वायरस का कहर भारत सहित पूरी दुनिया में लगातार कहर बरपा रहा है। अब तक दुनियाभर में 50 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 9 लाख 51 हज़ार 754 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। साथ ही 2 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। इस महाद्वीप में कोरोना वायरस के 508,271 मामले दर्ज किये गये हैं और 34,571 लोगों की मौत हुई है। इटली सबसे प्रभावित देशों में है जहां 13,155 लोगों की मौत हुई है जबकि स्पेन में 10,003 लोगों की इस महामारी से जान गई है। यहां पिछले 24 घंटों में 950, ईरान में 124, स्पेन में 616, हालैंड में 166, बैल्जियम में 183, स्विज़रलैंड में 84, और चीन में 6 लोगों की जान गई है। अमरीका में अब तक 5,113 से ज्यादा व ईरान में 3875 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित 31 लोग मारे जा चुके हैं व संक्रमित मरीज़ों की संख्या आज बढ़ कर 2238 तक पहुंच गई। अमरीका में कोरोना वायरस से छह सप्ताह की बच्ची की मौत हो गई है। इस जानलेवा संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों में उसकी उम्र सबसे कम थी। कनेक्टिकट राज्य के गवर्नर नेड लैमंट ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि ‘इस विषाणु से कोई भी सुरक्षित नहीं है।’ नवजात को जब अस्पताल लाया गया था तो उसमें कोई हरकत नहीं हो रही थी और उसे फिर बचाया नहीं जा सका। पोस्टमार्टम से बच्ची के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वहीं, अमरीका में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और विभिन्न अस्पतालों में डाक्टर मरीजों की बाढ़ से जूझ रहे हैं और उनके लिए यह फैसला लेना मुश्किल हो रहा है कि किन मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जाए और किन्हें नहीं।