अब कौवा एप द्वारा हासिल की जा सकतीं हैं डाक्टरी और अन्य सेवाएं 

बरनाला, 3 अप्रैल - (गुरप्रीत सिंह लाडी) - पंजाब सरकार द्वारा कौवा एप्लिकेशन में संशोधन करके कई नयी सेवाओं के लिए रास्ता स्पॉट  किया गया है जिससे आम लोगों को मेडिकल सेवाएं और अन्य सहूलतें आसानी से मिल सकें। इस एप के बारे जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर तेज प्रताप सिंह फुलका ने बताया कि इन नयी सेवाओं को लेने के लिए पंजाब सरकार की कौवा एप डाउनलोड करनी या अपडेट करनी जरुरी है, जो गुग्गल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर में फ्री उपलब्ध है। कौवा एप के मेन्यू में अब कर्फ्यू के पास के लिए बिनती, कौवा चैट, डाक्टर के साथ जुड़ो, विदेशों से आए यात्रियों की खोज, वालंटीयर बनो, सरकारी आदेश, करोना जागरूकता, यात्रा निर्देश, काल सहायता और अक्सर पूछे जाते सवाल आदि ऑप्शन मुहैया कराए जा रहे हैं। इस एप द्वारा अपनी लोकेशन सेट करके अपने के पास के दुकानदारों को भी देखा जा सकता है जिससे ज़रूरी वस्तुओं की होम डिलीवरी करवाई जा सके। यह एप केवल उन दुकानदारों की लोकेशन बताएगी जिन्होंने इस एप द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाई होगी और जिन दुकानदारों को इस एप द्वारा जिला प्रशाशन की तरफ से मंज़ूरी दी जायेगी।