लाहौर हाईकोर्ट ने की कोरोना से बचने के लिए ईमेल सिस्टम की शुरुआत

अमृतसर, 3 अप्रैल (सुरिन्द्र कोछड़): लाहौर हाईकोर्ट ने कोरोना वायरस की लाग को कम करने के लिए पश्चिमी पंजाब की ज़िला अदालत के लिए नया ईमेल सिस्टम लागू किया है जिसके चलते सभी ज़मानत बारे आदेश ईमेल द्वारा भेजे जाएंगे। यह कदम कोरोना वायरस दौरान सामाजिक दूरियां बनाए रखने के लिए उठाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाहौर हाईकोर्ट ने पश्चिमी पंजाब के सभी ज़िला व सत्र न्यायाधीशों को निर्देश दिया है कि ईमेल प्रणाली द्वारा प्राप्त किए गए हर आदेश को मुख्य अदालत के संबंधित अधिकारी से तस्दीक करवाना होगा। अदालत ने आगे कहा कि सारे आदेश ईमेल सिस्टम द्वारा ही भेजे जाएंगे। इसके लिए दो डाटा आप्रेटर रखे जाएंगे। इससे पहले लाहौर हाईकोर्ट ने कोरोना वायरस के फैलने को रोकने के लिए अदालत अहाते के लिए कड़े कदम उठाए थे। इतना ही नहीं, लाहौर हाईकोर्ट की सभी कंटीन 5 अप्रैल तक बंद की गई हैं।