कैप्टन ने कोविड-19 संकट से निपटने के लिए डिप्टी कमिश्नरों के खर्च के लिए 53.43 करोड़ रुपए रखे

चंडीगढ़, 3 अप्रैल (अ.स.): पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कोविड-19 संकट के चलते किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राज्य के समूह डिप्टी कमिश्नरों के खर्च के लिए 53.43 करोड़ रुपए रखे हैं तथा यह राशि सभी ज़िलों को जारी कर दी है। यह राशि राजस्व, पुनर्वासा व आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी की गई है तथा इनको राज्य आपदा रिस्पांस फंड के रूप में खर्च किया जाएगा। इस संबंधी विवरण जारी करते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि श्री मुक्तसर साहिब को 6.75 करोड़, अमृतसर को 6 करोड़, लुधियाना ज़िले को 5 करोड़, होशियारपुर को 5 करोड़, फरीदकोट को 3.5 करोड़, जालन्धर व संगरूर को 3-3 करोड़, पटियाला को 2.5 करोड़, एस.ए.एस. नगर को 2.18 करोड़, मोगा को 1.90 करोड़, शहीद भगत सिंह नगर को 1.60 करोड़, तरनतारन, गुरदासपुर, रूपनगर व फाज़िल्का को 1.5-1.5 करोड़, फिरोज़पुर, पठानकोट व बरनाला को 1.25-1.25 करोड़, कपूरथला व बठिंडा को 1-1 करोड़, मानसा को 75 लाख व फतेहगढ़ साहिब को 50 लाख रुपए जारी किए गए हैं।