पंजाब के शिक्षा अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन देने का फैसला

जालन्धर, 3 अप्रैल (साबी): पंजाब के शिक्षा अधिकारियों के संगठन गजटिड एजुकेशनल स्कूल सर्विसिज़ एसोसिएसन (गैसा) के प्रदेश प्रधान दीप इन्द्र सिंह खैहरा ने प्रदेश कमेटी से सलाह कर लिए फैसले अनुसार बताया कि पंजाब के कोरोना वायरस से पीड़ितों के लिए पंजाब के सभी शिक्षा अधिकारियों, प्रिंसीपलों द्वारा एक दिन का वेतन माननीय मुख्यमंत्री पंजाब राहत फंड के लिए दान देने की घोषणा की है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में हमें सभी कर्मचारी वर्ग को सरकार के साथ खड़े होना चाहिए तथा यह हमारी सामाजिक व नैतिक ज़िम्मेवारी भी बनती है। इस अवसर पर गैसा के वरिष्ठ उपप्रधान स्टेट अवार्डी प्रिंसीपल हरमेश लाल घेड़ा ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को अपील की कि हमें स्वास्थ्य विभाग व पंजाब सरकार द्वारा जो भी इस बीमारी के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं, उनका पालन करना चाहिए। गैसा का प्रदेश सचिव सरबजीत सिंह, संरक्षक हरप्रीत इन्द्र सिंह, डिप्टी डायरैक्टर कर्मजीत सिंह, भूपिन्द्र सिंह मंड, सतीश कुमार, सरबजीत सिंह तूर, रविन्द्र कुमार, रविन्द्र पाल सिंह, अमरीक नड्ढा, लोकेश मोहन शर्मा, संतोख सिंह, अवतार सिंह ने गैसा की प्रदेश कमेटी द्वारा लिए गए इस फैसले की प्रशंसा की है।