भारतीय विमानन उद्योग को 884 करोड़ डॉलर के नुकसान की आशंका

सिंगापुर/नई दिल्ली, 3 अप्रैल (वार्ता) : कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के मद्देनज़र विमानन क्षेत्र पर लगाए गए कड़े प्रतिबंध जून के अंत तक जारी रहने से घरेलू स्तर पर इस उद्योग को करीब 884 करोड़ डॉलर का नुकसान होगा और 22 लाख से अधिक लोगों का रोज़गार छिन जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आयटा) की एशिया-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर आज जारी रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसमें कहा गया है कि यदि हवाई यात्रा पर कड़े प्रतिबंध तीन महीने रहते हैं और उसके बाद धीरे-धीरे प्रतिबंध हटाए जाते हैं तो इस वर्ष क्षेत्र में यात्रियों की संख्या 37 फीसदी कम रह जाएगी। इससे 88 अरब डॉलर का राजस्व नुकसान होगा। आयटा ने सदस्य देशों की सरकारों से विमानन क्षेत्र के लिए राहत पैकेज की मांग की है।