चिट्टा लेने आए युवक को सरपंच ने पकड़ किया पुलिस हवाले, एक युवक फरार

दसूहा, 04 अप्रैल - (उत्तम) - दसूहा के गांव ऊंची बस्सी के सरपंच ने दो चिट्टा नशेड़ियों को रोकने की कोशिश की तो मोटरसाइकिल के पीछे बैठा युवक भाग खड़ा हुआ। सरपंच के साथ मौजूद नंबरदार रामपाल ने उसे पकड़ने की कोशिश की, परन्तु वे भागने में सफल हो गया जिसके हाथ में एक लिफाफा भी था। जबकि सरपंच संदीप उत्तम की स्कूटी में मोटरसाइकिल से टक्कर मारकर फरार होने लगा, परन्तु युवा सरपंच ने युवक से पूछताछ शुरू की। सरपंच ने डीएसपी दसुहा अनिल भनोट की इसकी जानकारी दी तथा घटनास्थल पर पहुंचे थाना मुखी गुरदेव सिंह को पूरी घटना की जानकारी दी और पकड़े गए युवक को दसूहा पुलिस अपने साथ ले गई। गौरतलब है कि पंजाब भर में कर्फ्यू लगा हुआ है तथा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब से नशा खत्म करने का बीड़ा उठाया हुआ है परन्तु कर्फ्यू के बाबजूद नशा करने ,बेचने वाले लोगों का बेखौफ घूमना ओर पुलिस के हाथ न आना भी एक सवाल है।