अमृतसर की घनी आबादी वाले 63 इलाके क्वारंटीन कैंपों में तबदील करने का ऐलान

अमृतसर, 4 अप्रैल (राजेश कुमार शर्मा) : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते अमृतसर ज़िला प्रशासन द्वारा शहर की घनी आबादी वाले कुल 63 इलाकों को क्वारंटीन कैंपों में तबदील करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा उनको मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए फंड भी जारी किया गया है। ज़िले के डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि कोविड-19 के रोकथाम के लिए कर्फ्यू के  कारण बेघर लोग सहित प्रवासी लेबर आदि इससे काफी प्रभवित हुए हैं। अमृतसर शहर में कई इलाके ऐसे हैं जहां लोग काफी संख्या में बहुत कम जगह पर रहते हैं। इन प्रवासी मज़दूरों और गरीब तबके के लोगों को जो कि शहर की घनी आबादी के इलाकों में रहते हैं, को क्वारंटीन कैंप में तबदील करने का ऐलान किया गया। इनकी जोन स्तर पर निगरानी जोनल अधिकारी और उनकी टीम करेंगे। इस सारे आप्रेशन के ओवरआल इंचार्ज श्रीमती कोमल मित्तल कमिशनर नगर निगम अमृतसर होंगे।