पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति, पीएम और सोनिया से की बातचीत 

नई दिल्‍ली, 05 अप्रैल - कोरोना वायरस के खिलाफ जारी कोशिशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राजनीतिक दलों और समाज के हर वर्ग को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके तहत प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को देश के सभी पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्रियों के साथ बातचीत की। इसके इलावा अहम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ भी बातचीत की। पीएमओ के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ने सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ बात की। इसके बाद प्रतिभा पाटिल और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओं के साथ भी बात की।