किसानों को 1585 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मिलेगा गेहूं 

नई दिल्ली : पंजाब सरकार ने लॉकडाऊन के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहे पोल्ट्री और सूअर पालन करने वाले किसानों  के लिए अपने दरवाज़े खोल दिए हैं तथा उन्हें 1585 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं उपलब्ध करने का निर्णय लिया है। सरकार किसानों को घर-घर जा कर अंडा एवं चिकन बेचने का आदेश देने के साथ ही  कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग पर मुर्गी पालन करने वालों को भी कुछ राहत देने पर विचार कर रही है। लॉकडाउन के कारण होटल और रेस्टोरेंट के बंद होने तथा कोरोना संक्रमण को लेकर अफवाह फैलने के कारण पोल्ट्री उद्योग को भारी आर्थिक नुकसान हुआ हैं जिससे पंजाब के किसान भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। पंजाब के पशुपालन विभाग के निदेशक डा. इंदरजीत सिंह ने बताया कि सरकार ने सूअर और पोल्ट्री पालन करने वाले किसानों को राहत देने के लिए अनुदानित दर पर गेहूं देने का निर्णय किया है। इसके तहत किसानों को 1585 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं दिया जाएगा। यह गेहूं किसान संगठनों के माध्यम से दिया जाएगा। किसानों को किसान संगठनों के माध्यम से गेहूं के लिए आवेदन देना होगा।