न्यूयॉर्क में एक टाइगर को हुआ कोरोना 

न्‍यूयॉर्क,06 अप्रैलअमेरिका की न्‍यूयॉर्क सिटी में एक टाइगर कोरोना वायरस (COVID-19) पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना वायरस अमेरिका में अब जानवरों को भी अपनी गिरफ्त में ले रहा है। बता दें कि अमेरिका में न्‍यूयॉर्क शहर कोरोना वायरस से सबसे ज्‍यादा प्रभावित है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 1200 लोगों की मौत हो चुकी है। यह अब तक अमेरिका में एक दिन में कोरोना वायरस के करण हुई सबसे ज्‍यादा मौत हैं।

बीबीसी ने बताया ने बताया कि वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी के ब्रोंक्स ज़ू की एक ख़बर के अनुसार, न्यूयॉर्क शहर के एक बाघ को कोरोनो वायरस टेस्‍ट में पॉजिटिव पाया गया है। चार साल की मादा मलय बाघ का नाम नादिया है, इसके साथ ही साथ ही तीन अन्य बाघ और तीन अफ्रीकी शेर में भी 'सूखी खाँसी' की शिकायत दर्ज की गई है। उम्‍मीद है कि ये सभी जल्‍द ठीक हो जाएंगे।