देश में कोरोनावायरस  से संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा:गृह मंत्रालय

 

*तबलीगी जमात कार्यकर्ताओं और उनके संपर्क में आए 25,500 को क्वारैन्टाइन किया गया : गृह मंत्रालय
*1750 विदेश‍ियों को ब्लैकलिस्ट किया गया है.
नई दिल्ली, 06 अप्रैल :सोमवार को गृह मंत्रालय ने मरकज पर कार्रवाई को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी. दिल्ली के निजामुद्दीन स्थ‍ित तबलीगी जमात का मामला सामने आने के बाद से देश में कोरोनावायरस  से संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अब तक देश में जितने भी मामले सामने आए हैं उनमें से एक तिहाई यानी 30 फीसदी से ज्यादा का संबंध मरकज से है. सोमवार को गृह मंत्रालय ने मरकज पर कार्रवाई को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी. तबलीगी जमात पर कार्रवाई को लेकर मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्या सलीला श्रीवास्तव ने बताया कि 'हमने 25500 से ज्यादा तबलीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनसे संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारैन्टाइन किया है. हरियाणा के 5 गांवाों को सील किया गया है. 1750 विदेश‍ियों को ब्लैकलिस्ट किया गया है.