आज़ादी के बाद सबसे बड़ी आर्थिक एमरजैंसी : रघुराम

नई दिल्ली, (उपमा डागा पारथ) : भारतीय   रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने देश में कोरोना वायरस के कारण हुए हालातों पर चिंता का प्रकटावा करते हुए कहा कि आज़ादी के बाद भारत आर्थिक तौर पर शायद सबसे बड़ी एमरजैंसी का सामना कर रहा है। राजन ने सुझाव देते हुए कहा कि सरकार को गरीबों को दिए जाने वाले खर्च को प्राथमिकता के आधार पर रखना चाहिए अथवा कम महत्वपूर्ण खर्चों को कम किया जा फिर टाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार को विरोधी पक्ष के उन लोगों की भी सहायता लेनी चाहिए जिनको आर्थिक संकट जैसे हालात से निपटने का तुर्जुबा है। राजन के इस समय गरीबों और बिना वेतन वाले मध्य वर्ग पर उचित ध्यान देने को कहा।