कोरोना से बचाव के लिए ई-मेल, ई-आफिस और वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगा सरकारी काम 

लोहटबद्दी, 08 अप्रैल - (कुलविन्दर सिंह डांगों) - पंजाब सरकार के आम राज्य प्रबंध विभाग ने राज्य के समूह विभाग मुखियों, रजिस्ट्रार, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट, डिविजनल कमिशनरों, समूह जिला और सैशन जज, समूह डिप्टी कमिशनर को संबोधन करते कहा कि कोरोना (कोविड-19) की महामारी को फैलने से रोकने के लिए अपने अधीन आते कर्मचारियों को सुनिश्चित किया जाये कि कम से कम स्टाफ कार्यालय आए और कार्यालय से संबंधित काम सरकारी ई-मेल, ई-आफिस और वीडियो कांफ्रेंसिंग, मीटिंगों के द्वारा निपटायें जायें। इसके साथ ही ड्राइवर और ग्रुप-डी से संबंधित कर्मचारियों को भी कम संख्या में ही बुलाया जाये। इनके इलावा यह निर्देश अन्य विभागों /संस्थायों पर भी लागू होंगे।