भारत में कोरोना वायरस: इंदौर, मुंबई, भोपाल, सिवान.. देश के 6 शहरों ने कोविड-19 पर धड़कनें बढ़ाईं


जयपुर, 09 अप्रैल  कोरोना से जंग में देश में बेहतरीन नतीजों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक बार फिर राजस्थान के भीलवाड़ा शहर का जिक्र किया है। अग्रवाल ने न सिर्फ यहां कोरोना के एपीसेंटर जैसे हालातों पर काबू पाने की सराहना की बल्कि दूसरों के लिए इसे रोल मॉडल भी बताया। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी भीलवाड़ा में कोरोना पर प्रभावित नियंत्रण को लेकर केंद्र से मिली प्रशंसा की बात कही है। भीलवाड़ा में हुए काम की तारीफ रविवार को केंद्रीय केबिनेट सचिव गौबा भी कर चुके हैं। उन्होंने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भीलवाड़ा कलेक्टर राजेंद्र भट्‌ट की जमकर प्रशंसका की और कहा कि सबसे को भीलवाड़ा से सीखना चाहिए।