आल पार्टीज़ बैठक तुरंत बुलाई जाए, चीमा व संधवां की मांग

चंडीगढ़, 9 अप्रैल (एन.एस. परवाना): पंजाब विधानसभा में विरोधी पक्ष के नेता स. हरपाल सिंह चीमा व ‘आप’ विधायक दल के मुख्य व्हिप स. कुलतार सिंह संधावां ने शिरोमणि अकाली दल के प्रधान स. सुखबीर सिंह बादल की इस मांग का समर्थन किया है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह कोरोना बीमारी से टक्कर लेने के लिए तुरंत आल पार्टीज़ बैठक बुलाएं। उन्होंने कहा कि कल 10 अप्रैल को पंजाब मंत्रिमंडल की होने वाली बैठक को इस बारे सोच विचार करने के बाद कोई फैसला लेना चाहिए। देश में एक तरह से एमरजैंसी जैसे हालात पैदा हो चुके हैं। सभी पार्टियों को मिल-बैठ कर कोई सर्व प्रवाणित व पाज़िटिव फैसला करना पड़ेगा। देश व विशेष कर पंजाब की आर्थिक हालत को तबाही से बचाने के लिए अब कुछ न कुछ फैसला लेने का समय गया। पंजाब देश का अन्नदाता है। गेहूं की फसल मंडियों में आई, किसान चारों ओर बेसब्री से देख रहा है कि उसकी फसल कैसे व कब तक काटी व सम्भाली जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को अपने खर्च भी कम करने चाहिएं। बेशक मुख्यमंत्री साहिब को अपने सलाहकारों की सेना में कमी भी क्यों न करनी पड़े। एक प्रश्न के उत्तर में ‘आप’ नेताओं ने सुझाव दिया कि यातायात के साधन चालू करने के लिए आम जनता को कुछ न कुछ रिलीफ मिलनी चाहिए।