पंजाब में अब होंगे कोरोना संबंधी 800 टैस्ट रोज़ाना : डी.के. तिवाड़ी

चंडीगढ़, 9 अप्रैल (अ.स.): पंजाब सरकार ने कोरोना के संदिग्ध मरीज़ों के टैस्ट करने के लिए 5 आर.टी.पी.सी.आर. मशीनें व 4 आर.एन.ए. एक्सट्रेकशन मशीनें सरकारी मैडीकल कालेज पटियाला व अमृतसर के वायरल रिसर्च डायगनोस्टिक लैब में स्थापित कर दी गई हैं। इससे सरकारी मैडीकल कालेज पटियाला व अमृतसर में अब रोज़ाना 400-400 टैस्ट किए जा सकेंगे। उक्त जानकारी आज यहां डाक्टरी शिक्षा व खोज बारे विभाग के प्रमुख सचिव डी.के. तिवाड़ी ने दी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा कोरोना वायरस के टाकरे के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की गई है जिसके तहत सरकारी मैडीकल कालेज पटियाला व अमृतसर के लिए 5 आर.टी.पी.सी. आर. मशीनों की खरीद लगभग 1.6 करोड़ की लागत से खरीदी गई हैं। इसी तरह अब राज्य में कुल 8 आर.टी.पी.सी.आर. मशीनें हो गई हैं। इसके अतिरिक्त 4 आर.एन.ए. एक्सटे्रकशन मशीनें भी लगभग 1.26 करोड़ की लागत से खरीदी गई हैं।