स्पेन में मृतकों की संख्या में आई गिरावट

मैड्रिड, 9 अप्रैल (एजैंसी) : स्पेन के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस से संक्रमण और इसके कारण होने वाली मौतों में दो दिन की तेज़ी के बाद फिर से गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को इस बीमारी के कारण 683 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 15,283 हो गई। बुधवार को 757 लोगों की मौत होने की खबर थी। स्पेन इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। वहीं अमरीका में आज 1035 से ज्यादा, स्पेन में 446, इटली 610, ईरान 117, हॉलैंड 148 व ब्रिटेन में एक दिन में 887 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।