5 आर.टी.पी.सी. और 4 आर.ऐन.ए ऐकस्टरेकशन मशीने हुई  स्थापित: रमिंदर आंवला


जलालाबाद, 10 अप्रैल (प्रदीप कुमार)- पंजाब में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज़ों के टैस्ट करने के लिए 5 आर.टी.पी.सी. और 4 आर.ऐन.ए ऐकस्टरेकशन मशीनों को सरकारी मैडीकल कालेज पटियाला व श्री अमृतसर के वाइरल रिर्सच डायगनोस्टिक लैब में स्थापित किया गया हैं। यह जानकारी जलालाबाद के विधायक रमिंदर आंवला ने देते हुए बताया कि सरकारी मैडीकल कालेज पटियाला और श्री अमृतसर में अब रोजाना 400 -400 टैस्ट किये जा सकेंगे।