अपनी बात पूरे संयम से कहती हूं : कंगना रनौत

कोरोना को लेकर उनकी ताजा बयानबाज़ी में कंगना भी यह बात साफ करती दिखाई दे रही है। वह कहती हैं, ‘जब पूरा देशएक बड़ी परेशानी से जूझ रहा है, फिर हम एक्टर्स भला क्यों इससे पीछे रहें। अब ज्यादातर लोग जान गए हैं कि यहवायरस दूरी रखने से भागती है, तो क्यों न हम इससे दूरी बढ़ा लें। ’ हमें ऐसा करने के लिए हमारा प्रशासन भी हमारी पूरीमदद कर रहा है। फिर देखिएगा, जिंदगी कितनी आसान हो जाएगी। देर-सबेर अपना रुका हुआ काम भी पूरा हो जाएगा।’ परजब इसी बहाने वह कुछ कड़वी सच्चाई बयां करती है, तो कुछ लोगों को बुरा लगता है। कंगना बताती है,’ मैं भरसक अपनीबात पूरी संयम के साथ कहती हूं, पर जब कुछ संजीदा लोग मूर्खतापूर्ण बात उगल ही देते हैं, तो संयम टूटता है। उनकीसंजीदगी पर किसी को कोई एतराज नहीं है। यही वजह है कि इस बार वह अपने जन्मदिन की बात को एकदम भूल गई हैं।परन्तु उन्हें अपनी पिछली फिल्म पंगा की विफलता का बहुत दु:ख है। वह कहती हैं कि मुझे सबसे ज्यादा दु:ख फिल्म कीडायरैक्टर अश्वनी अय्यर को लेकर होता है। उसने वाकई में बहुत मेहनत किया था। परन्तु अभी पंगा को लेकर ज्यादा पोस्टमार्टम करने की ज़रूरत नहीं है।