गुरु राम दास मैडीकल कॉलेज कोरोना मरीज़ों को संभालने के लिए तैयार : भाई लौंगोवाल

संगरूर, 12 अप्रैल (नरेश गाबा): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने कहा है कि उन्होेंने पंजाब सरकार को पेशकश की है कि जिस तरह डी.एम.सी. लुधियाना को कोरोना वायरस के मरीज़ों का ईलाज करने की आज्ञा दी गई है उसी आधार पर गुरु राम दास मैडीकल कॉलेज अमितसर को भी ऐसी आज्ञा मिलने पर कॉलेज सभी जरूरी प्रबंध करने के लिए तैयार है। आज यहां बातचीत करते उन्होंने कहा कि गुरू राम दास मैडीकल कॉलेज में 50 वैंटीलेटर पड़े हैं जिनमें 10 वैंटीलेटर कोरोना वायरस के मरीजों के लिए रखे हुए हैं। टैस्टिंग वाली मशीनों के आर्डर दिए जा चुके है और जल्दी ही आ जाऐंगी। भाई लौंगोवाल ने बताया कि कॉलेज में उच्च शिक्षित डाक्टर और मैडीकल स्टाफ है, इसलिए यह संस्था कोरोना मरीज़ों के ईलाज के लिए समर्थ हैं।