पाक द्वारा भारतीय राजनयिक तलब

इस्लामाबाद, 13 अप्रैल (भाषा): पाकिस्तान ने सोमवार को भारतीय मिशन के प्रभारी गौरव अहलूवालिया को तलब किया और नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सैनिकों द्वारा कथित तौर पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने पर विरोध दर्ज कराया। पाक के अनुसार इस घटना में एक नागरिक की मौत हो गई। विदेश कार्यालय ने कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया और दक्षेस) जाहिद हफीज चौधरी ने अहलूवालिया को तलब किया और 12 अप्रैल को धुदनियाल, राखचिकरी, चिरिकोट और बरोह सेक्टरों में संघर्षविराम उल्लंघन की निंदा की। चौधरी ने कहा कि धुदनियाल सेक्टर में 2 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और राखचिकरी और चिरिकोट सैक्टर में 2 नागरिक घायल हो गए।