अधर में लटका आई.पी.एल.

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाये जाने के बाद आईपीएल का इस साल आयोजन अधर में लटक गया है। इस स्थिति में आईपीएल का आयोजन कम से कम मई महीने तक नहीं हो सकेगा, हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक आईपीएल को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। आईपीएल को 29 मार्च को शुरू होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद बीसीसीआई को आईपीएल को लेकर फैसला करना है कि इसे कब तक स्थगित किया जाए। बीसीसीआई के पास एक विकल्प यह है कि यदि आईसीसी टी-20 विश्वकप (18 अक्तूबर से 15 नवम्बर) को स्थगित करती है तो वह आईपीएल को अक्तूबर-नवम्बर में करा सकता है। टूर्नामेंटों को दर्शकों के बिना कराने को लेकर भी चर्चा है।