आग लगने के कारण गेहूं की फसल जलकर राख

सुनाम ऊधम सिंह वाला,15 अप्रैल - (हरचन्द सिंह भुल्लर, सरबजीत सिंह धालीवाल) - आज दोपहर के समय सुनाम-पटियाला सड़क पर सुनाम-संगरूर कैंचियां के समीप एक-दो किसानों की करीब ढाई तीन एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जानकारी देते किसान चितवंत सिंह निवासी कुलार खुर्द ने बताया कि स्थानीय संगरूरकैंचियां के समीप उसने जमीन ठेके पर लेकर गेहूं की फसल की बिजाई की हुई थी जोकि पककर तैयार हो चुकी थी। आज बाद दोपहर अचानक गेहूं की फसल को आग लग गई, जिस कारण मेरी एक एकड़ और मेरे पड़ोसी किसान जगदेव सिंह की करीब दो एकड़ गेहूं जलकर राख हो गई। आग लगने की घटना का पता लगते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंच गए। जिनके द्वारा आम लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। चाहे खबर लिखे जाने तक गेहूं को आग लगने के कारणों का सही पता नहीं लग सका, परन्तु किसानों द्वारा खेत से गुजरती हाई वोल्टेज बिजली की तारों से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।