एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू

खन्ना,15 अप्रैल - (हरजिन्दर सिंघ लाल) - आज एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में गेहूं की सरकारी खरीद बाकायदा शुरू हो गई। गेहूं की खरीद शुरू करने की रस्म खन्ना के एसडीएम सन्दीप सिंह ने निभाई। सरकारी खरीद के पहले दिन गेहूं की16 ट्रॉलियां मंडी में आई। आज पनसप, वेयर हाऊस और एफसीआई की एजेंसियों द्वारा करीब 500 क्विंटल गेहूं खरीदी गई। पहली ढेरी 80 क्विंटल की थी। गेहूं सरकारी समर्थन मूल्य 1905 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी गई।