ट्रम्प ने लॉकडाऊन समाप्त करने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए

वाशिंगटन, 17 अप्रैल (भाषा) : अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की नई चरणबद्ध योजना बृहस्पतिवार को पेश करते हुए गवर्नरों को अपने-अपने राज्यों में पाबंदियों को हटाने पर फैसला लेने की अनुमति दी। अभी अमरीका की 95 प्रतिशत से अधिक आबादी अपने घरों में बंद है और 2.2 करोड़ से अधिक अमरीकियों ने बेरोज़गारी भत्ते के लिए आवेदन दिया है। अमरीका में 6,40,000 से अधिक अमरीकी कोरोना वायरस की चपेट में आए और 35,000 से अधिक लोगों ने जान गंवा दी। ट्रम्प ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा कि उनका प्रशासन नए संघीय दिशा-निर्देश जारी कर रहा है जिससे गवर्नर अपने-अपने राज्यों को फिर से खोलने पर चरणबद्ध तरीके से फैसला ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि आर्थिक दबाव के बीच लंबे समय तक लॉकडाऊन से जन स्वास्थ्य पर बहुत गहरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर ज़मीनी परिस्थितियां ठीक रहीं तो स्वस्थ अमरीकी काम पर लौट सकेंगे। उन्होंने कहा कि पूरी तरह बंद करने के बजाय हम उच्च जोखिम वाले लोगों को अलग करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। राष्ट्रपति ने कहा कि अगर वायरस लौटता है जैसा कि कुछ वैज्ञानिकों का मानना है तो इन दिशा निर्देशों से यह सुनिश्चित होगा कि देश चलता रहे ताकि हम जल्दी इससे बाहर आ सकें।