हम दुनिया भर को दवा भेज रहे, पाकिस्तान आतंकी भेज रहा : सेना प्रमुख

श्रीनगर, 17 अप्रैल (उपमा डागा पारथ) : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में अपने दौरे के लिए पहुंचे भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों की आलोचना की है। कोरोना के संकट काल में पाकिस्तानी घुसपैठ की घटनाओं पर सेना प्रमुख ने कहा है कि ऐसे समय में जब भारत अपने देश और दूसरे देशों के लोगों की मदद कर रहा है, उस समय में पाक आतंक की साज़िश में जुटा है।  सेना प्रमुख ने कुपवाड़ा में कहा कि दुनिया भर में कोरोना की जंग के बीच भारत आज सिर्फ अपने ही नहीं, बल्कि अन्य देशों के लोगों की भी मदद कर रहा है। दुनिया में दवाओं की कमी और चिकित्सकीय सेवाओं के संकट के बीच भारत जहां सभी देशों को कोरोना से उबरने की सहायता देने में जुटा है, वहीं पाकिस्तान अब भी आतंक की साज़िश से ही कश्मीर को अशांत करने में जुटा हुआ है।