दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान नहीं मिलेगी कोई छूट

 

 नई दिल्ली,19 अप्रैल - देश में जारी लॉकडाउन के बाद भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं है, घबराने की जरूरत नहीं है. सीएम केजरीवाल ने फैसला किया है कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी.अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हालात को देखते हुए लॉकडाउन आवश्यक है. शहर में हॉटस्पॉट्स इलाकों में कोई छूट नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल को फिर से एक समीक्षा बैठक की जाएगी.