कोरोना महामारी और कर्फ्यू में फंसे प. बंगाल के 11 लोगों द्वारा वापिस भेजने की मांग 

धारीवाल,19 अप्रैल - (स्वर्ण सिंह) - पश्चिमी बंगाल से आकर इलाके में फेरी का काम करने वाले 11 लोग कोरोना वायरस महामारी और कर्फ्यू के चलते धारीवाल पुराना जोशी शैलर में अपना कठिन जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इस संबंध में असिक रहमान, अहसन खान, जरनरल खान, अइबल खान, माबुद खान, सदामा मलिक, मसउल्ला खान, साहा आलम खान, जहांगीर खान, बाकीबिल्ला खान और आबूताहिर मिदा आदि ने बताया कि वह धारीवाल इलाके में नमकीन, बिस्कुट या अन्य ऐसीं वस्तुओं की फेरी लगाते थे, परन्तु कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए लॉकडाउन और कर्फ्यू में उनका जहां कामकाज ठप्प हो गया है और वे धारीवाल स्थित पुराना जोशी शैलर में फंसे हुए हैं। जहां कुछ समाजसेवी संस्थायों ने उनको खाने-पीने का सामान दिया तो उनके कुछ दिन निकले हैं, परन्तु उन्होंने प्रशासन को गुहार लगाई है कि उनको किसी भी तरीके से उनके गांव बकुरती सतिसील, जिला बांकुरा, पश्चिमी बंगाल में भेजा जाये।