एसीपी के गनमैन के संपर्क में आये ननिहाल परिवार की रिपोर्ट आई नेगेटिव 

मोगा, 20 अप्रैल - (गुरतेज सिंह बब्बी) - एसीपी अनिल कोहली की कोरोना वायरस के साथ मौत हो जाने के बाद उसके गनमैन के नमूने भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए थे और इन गनमैनों में जिला फिरोज़पुर के गांव वाड़ा भाई का 27 वर्षीय गनमैन भी शामिल था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह एकांतवास रहने की बजाय मोगा के गांव रामू वाला नवां में अपने ननिहाल परिवार में रात रहकर गया था जैसे ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली, तो उसके संपर्क में आए उसके ननिहाल परिवार के सात सदस्यों को सिविल अस्पताल मोगा में आईसोलेट कर दिया गया था और उनके नमूने फरीदकोट लेबोरेटरी भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस बात की पुष्टि सहायक सिविल सर्जन मोगा डॉ. जसवंत सिंह ने की। इस संबंधी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि परिवार के साथ सदस्यों को उनके घर में एकांतवास कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गांव रामू वाला नवां के 12 लोग पहले ही एकांतवास किये गए हैं।